ट्रांसफर-पोस्टिंग में हो गया 2000 करोड़ का खेला? सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप!

झारखंड में पिछले दिनों की गयी लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग पर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने X पर पोस्ट करके न सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बल्कि चुनाव आयोग का भी विशेष रूप से ध्यान दिलाया है। सांसद निशिकांत दुबे का यह महज महज ध्यानाकर्षण पोस्ट नहीं लगता, बल्कि उन्होंने अपने पोस्ट के बहाने सरकार और सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा है।

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा-

पिछले एक महीने में मुख्यमंत्री@HemantSorenJMM  जी आपकी सरकार ने तबादला उद्योग यानि ट्रांसफ़र पोस्टिंग का रिकॉर्ड बनाया है ।आपकी ईमानदारी पर मुझे पूरा भरोसा है लेकिन सुनने में आया कि आपके इर्द-गिर्द के लोगों,सलाहकारों ने जमकर माल बनाया है, क़रीब क़रीब 2000 करोड़ की वसूली हुई है,आपको इसकी जांच करवानी चाहिए, सभी इसको चुनावी चंदे से जोड़ते हैं, चुनाव आयोग @ECISVEEP को भी थोड़ा आदर्श चुनाव के लिए मेरे झारखंड पर ध्यान देना चाहिए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर दी जानकारी