Kalpana Soren Tea: कोल्हान के मनोहरपुर में मंईयां सम्मान यात्रा के समापन के बाद झारखंड के सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन और मंत्री दीपिका पांडेय ने अपने हाथों से चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को पिलाया. कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चाय बनाने का वीडियो पोस्ट किया है. कल्पना ने लिखा है कि हम किचन और रण दोनों संभालते हैं.
कोल्हान के मनोहरपुर में मंईयां सम्मान यात्रा के समापन के मौके पर बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कल्पना सोरेन ने मंच से कहा कि हेमंत सोरेन ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए. आज हम अपनी परंपरा, भाषा, पहचान को बचाने के लिए निरंतर लड़ाई लड़ रहे है. हो भाषा को संविधान की आठवीं अनूसूची में शामिल कराकर रहेंगे. लेकिन केंद्र में बैठे आदिवासी नेता इसे लेकर आवाज नहीं उठाते हैं. जबकि सारंडा और किरीबुरू का जंगल आदिवासियों की पहचान है.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम
Kalpana Soren Tea