जगह नहीं मिल रही तो लोग पेड़ों पर चढ़कर सुन रहे अपनी नेता को
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन इन दिनों ‘मंईयां’ सम्मान यात्रा को लेकर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह कि उनकी रैलियों में जन सभाओं में लोग सुनने के लिए भी उमड़ रहे हैं। कल्पना सोरेन की रैलियों में उमड़ती भीड़ का आलम यह है कि भीड़ से बचने के लिए पेड़ पर भी चढ़ जा रहे हैं ताकि अपनी नेता को ठीक से देख सकें और उनकी बातों को सुन सकें। शनिवार को कल्पना सोरेन जब कोल्हान दौरे पर थी, लोगों का हुजूम इतना था कि सभा स्थल, मैदान में जगह नहीं बची, लोग अपनी नेता कल्पना सोरेन को सुनने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड- बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने मेकन फ्लाई ओवर का किया निरीक्षण