बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द हो गयी हैं. त्योहार पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये एडीजीपी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा तथा ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य को इस आदेश का तत्काल अनुपालन कराने को कहा गया है. बीमारी अथवा अन्य विशेष परिस्थितियों के कारण अवकाश पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को छोड़कर सभी पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट करने को कहा गया है.
नवरात्र और दशहरा को देखते हुए फैसलाः दरअसल 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. दिनांक 11 अक्टूबर को महानवमी के साथ नवरात्रा का अनुष्ठान संपन्न होगा तो उसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. नवरात्र में राजधानी पटना सहित सभी बड़े-छोटे शहरों में बड़ी संख्या में दुर्गा-प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. इस दौरान दुर्गा-प्रतिमाओं के पूजन-दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.
ताकि विधि-व्यवस्था रहे बरकरारः दुर्गा पूजा के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में किसी किस्म की कोई परेशानी न हो और व्रत-त्योहार को लेकर किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसको बिहार पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया गया है. हालांकि विशेष परिस्थिति होने पर छुट्टी दी जा सकती है.
एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने जारी किया पत्रः बिहार पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने से संबंधित पत्र जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ( विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा-2024 को देखते हुए पुलिस विभाग के सभी प्रकार के अवकाश बंद किए जाते हैं.
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट