Jharkhand: सरकार ने 3 गाड़ियां लौटाने को कहा था, चम्पाई ने सभी 6 गाड़ियां लौटायीं

जाहिर है पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पाला बदल लिया है तो फिर उन्हें सरकारी सुविधाएं तो लौटानी होगी और वह लौटा भी रहे हैं। अपनी सुरक्षा में राज्य सरकार की तरफ से दी गयी सारी गाड़ियां चम्पाई सोरेन ने वापस कर दी हैं। झामुमो से पाला बदलने और मंत्रिपद खत्म होने के बाद, सरकार की तरफ से उनसे तीन गाड़ियां वापस मांगी जा रही थीं, इसलिए उन्होंने सभी गाड़ियों को वापस कर दिया।

राज्य सरकार की ओर से चम्पाई सोरेन को एक सफारी गाड़ी दी गयी थी, हालांकि उसका एसी काम नहीं कर रहा था। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है। राज्य सरकार की ओर से उनको तीन वाहन वापस करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे सभी छह वाहनों को राज्य सरकार को वापस कर दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हेमंत आदिवासियों को मजबूत बनाने के बजाय मिटाने पर तुले हैं – रवि किशन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *