बाबा बैद्यनाथ मंदिर में क्यू कॉम्प्लेक्स का रास्ता हुआ हुआ साफ, HC ने दिया आदेश

HC का आदेश आया तो सांसद निशिकांत ने हेमंत सरकार को घेरा

देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड हाई कोर्ट ने इसे जल्द से जल्द बनाने जाने का आदेश जारी किया है। इसी को लेकर गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोला है कि नहीं चाहने के बाद भी अब इसका निर्माण होना तय है। निशिकांत दुबे ने X पर एक पोस्ट किया है। उसी पोस्ट में उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा-

‘मोदी गारंटी.. बाबा बैद्यनाथ जी के भक्तों के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए CSR फंड से मैं 120 करोड़ लेकर आया। एक साल हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM  ने रोका । मैं हाईकोर्ट गया,आदेश आया जल्द बनाओ, हिंदू विरोधी सरकार ने हाईकोर्ट का आदेश मानने से इनकार किया । आज हाईकोर्ट ने झारखंड के मुख्य सचिव,पर्यटन सचिव व देवघर उपायुक्त पर अवमानना का नोटिस दिया।‘

बता दें कि देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने का उद्देश्य श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने में आसानी हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे सकती है और रोजगार के अवसर प्रदान कर सकती है। इसी क्यू कॉम्प्लेक्स को झारखंड हाई कोर्ट ने जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 50 साल पहले भी ‘मक्खन में चर्बी की होती थी मिलावट’, 1968 में महमूद ने ऐसा ही कहा था?