जस्टिस Justice M S Ramachandra Rao ने ली चीफ जस्टिस पद की शपथ

Justice M S Ramachandra Rao, Justice M S Ramachandra Rao oath, jharkhand chief justice, Justice M S Ramachandra Rao

Ranchi :  जस्टिस एम एस राम चंद्र राव (Justice M S Ramachandra Rao) ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता मौजूद रहे.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस थे राव 

बता दें कि जस्टिस एम एस राम चंद्र राव (Justice M S Ramachandra Rao)  इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को उनके ट्रांसफर की सिफारिश की थी. जस्टिस राव का जन्म सात अगस्त 1966 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) की पढ़ाई की. इसके बाद वर्ष 1989 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से एलएलबी पास किया. जस्टिस राव को एलएलबी के अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए

इसे भी पढें: झारखंडियों का हक माँगो तो जेल डाल देते है… झारखंड के बकाये के 1 लाख 36 हज़ार करोड़ के लिए सीएम हेमंत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *