Telangana: यात्रियों से भरी प्राइवेट बस धू-धूकर कर जली, एक महिला की मौत, ड्राइवर को आ गयी थी नींद…

Telangana: Private bus full of passengers burst into flames, one woman died

तेलंगाना में चलती बस में भीषण हादसा हुआ है। चलती हुई बस में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गयी है। जबकि 5 लोगों के झुलसने की खबर है। हादसा तेलंगाना के एर्रावल्ली गांव में हुआ है। यात्रियों से भरी चलती हुई प्राइवेट बस में अचानक से आग लग गई थी। बस के यात्री कुछ समझ पाते बस धू-धू कर जल उठी। जान बचाने के लिए लोग बस से कूदने लगे, लेकिन एक महिला पूरी तरह से झुलस गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं पांच लोग जख्मी हो गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवया गया है।

आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन स्थानीय पुलिस के अनुसार बस के ड्राइवर को नींद आ गयी थी जिससे नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण बस पलट गयी और उसमें आ लग गयी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: जस्टिस रत्नाकर ने बंधु तिर्की के केस से खुद को किया अलग, पूर्व मंत्री ने सजा के विरुद्ध दायर की है याचिका