Jharkhand: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पालियादहा में समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा मे कांग्रेस के दाऊद मरांडी ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान सपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (छात्र सभा) अमरजीत यादव और प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव मौजूद थे. हालांकि हज़ारों की संख्या मे लोगो का भीड़ दिखा. लोगों का दाऊद मरांडी के पक्ष मे समर्थन देखने को मिला.
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के दाऊद मरांडी ने कहा की यहां स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है, जिससे लोगों को बंगाल मजबूरन जाना पड़ता है. साथ ही यहां युवाओ को रोजगार के लिए भी भटकना पड़ता है. इसलिए अगर यहां का विकास करना है तो मुझे सपा का सहारा लेना पड़ा इससे ही इस क्षेत्र का विकास हो सकता है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आज से शुरू हो रही मंइयां सम्मान यात्रा, Kalpana Soren करेंगी नेतृत्व
Jharkhand