Ranchi : फर्जी होमगार्ड से लोकसभा चुनाव में करायी ड्यूटी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

image source: social media, symbolic pic

गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पालटा के निर्देश पर धुर्वा थाना में शनिवार को  झारखंड होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में कंपनी कमांडर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.   जिसमे  कंपनी कमांडर कैलाश यादव के अलावा फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे आरिफ अंसारी, आसिफ अंसारी, जगदीश टोप्पो और निसाद अहमद केा नाम शामिल हैं. इन पर फर्जी तरीके के नौकरी पाने और ड्यूटी करने का आरोप है. ये चारों शख्स  कंपनी कमांडर कैलाश यादव की मदद से रिकॉर्ड  में छेड़छाड़ कर पिछले दो साल से होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे और सरकार से वेतन ले रहे थे. जांच के बाद इन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला सामने आया.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : जेल में बंद आलमगीर को कांग्रेस ने बनाया विधानसभा चुनाव प्रचार समिति का सदस्य

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *