Ranchi News: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड चौक के पास स्थित मॉल ऑफ रांची में पुलिस ने छापेमारी की है. रांची पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात कार्रवाई करते हुए मॉल के तीसरे फ्लोर पर स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स के मैनेजर को हिरासत में लिया है. पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लॉर्ड एंड ड्रिंक्स में रात के एक बजे तक डीजे बज रहा है और नाच गान का कार्यक्रम हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां छापेमारी की.
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि रात 12 बजे के बाद कोई भी बार या रेस्टोरेंट खुला नहीं होना चाहिए. इसके बाद भी देर रात डीजी बज रहा और बार खुला हुआ था. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: बिहार के बेटे ने 500 रुपए में बना डाली बांस की साइकिल, आप भी देख रह जाएंगे हैरान