झारखंड में विधानसभा चुनाव का होने वाला है ऐलान! 23 को आ रही चुनाव आयोग टीम

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने का समय नजदीक आ गया है। चुनाव आयोग अब हरकत में आ गया है और झारखंड दौरे पर भी आ रहा है। उम्मीद है उसके बाद कभी भी झारखंड के विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया जायेगा।

झारखंड में चुनाव और राजनीतिक स्थितियों का जायजा लेने के लिए चुनाव की टीम 23 सितंबर को दो दिनों के लिए रांची आ रही है। इस दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्त शामिल होंगे। बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड और आईजी अभियान ने संयुक्त रूप से जिले के एसपी और डीसी के साथ निर्वाचन आयोग के आने से संबंधित तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी। अपनी समीक्षा बैठक में सुरक्षा बलों के साथ चुनाव सम्बंधी अन्य मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य बातों की भी समीक्षा की गयी थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा लेबनान पेजर ब्लास्ट का कनेक्शन? कौन है रिनसन जोस?