धनबाद में लगातार चोरों का आतंक जारी है घृह भेदन हो या फिर सेंधमारी धनबाद में आम बात हो गयी है । सदर थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा बिनोद नगर में बीती रात चोरों ने जयंत सिंह चौधरी द्वारा संचालित टोटो के चार्जिंग स्टेशन से तीन टोटो की चोरी कर ले भागे। चोरों की करतुत CCTV कैमरे में कैद हो गयी ।इस वारदात में तीन चोर खिड़की से अंदर घुसते हैं और फिर वहां रखे तीनों टोटों को तोड़कर चुराने लगते हैं। एक चोर बाहर छिपा होता है, जिसे दूसरे चोर सिग्नल देते हैं। इसके बाद चोर मैन गेट का ताला तोड़कर सभी टोटों को लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। वही चार्जिंग स्टेशन के संचालक जयंत सिंह चौधरी ने इस मामले में धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और CCTV फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: झारखंड में समय से 3 घंटे पहले ही बंद हुआ इंटरनेट, जनता परेशान