जमशेदपुर टाटा स्टील प्लांट में लगी आग, पूरा इलाका हुआ ब्लैक आउट

टाटा स्टील के अंदर बिजली ग्रिड में हुआ ब्लास्ट । आग का बड़ा गुब्बारा टाटा स्टील के ऊपर उठा आसमान में हुआ उजाला वही अचानक शहर में कटा बिजली । घंटो जमशेदपुर शहर में कायम रहा अंधेरा। लोग हुए परेशान ।

जमशेदपुर के टाटा स्टील में यूआइ एस एल और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आयी बड़ी गड़बड़ी के कारण अचानक से ब्लैक आउट हो गया. इस ब्लैक आउट के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की भी बिजली कट गयी.

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अचानक से पूरे शहर की बिजली कट गयी. हर एरिया के साथ साथ टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली भी कट गयी. चूंकि, टाटा स्टील के भीतर और टाटा स्टील के टी एम एच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम है, इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाइ सामान्य हो गयी., इसको लेकर अभी अधिकारिक बयान आने का इंतजार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली जब कटी, तब जोरदार धमाका हुआ है और कंपनी में चिंगारी देखी गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है कि ब्लैक आउट का कारण क्या है।