झारखंड के छात्र की मौत की करायें निष्पक्ष जांच, ओडिशा राज्यपाल रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपील की है। राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड के इंजनीयिरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओडिशा के कॉलेज में हुई मृत्यु पर उचित और निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने इस सम्बंध में ओडिशा के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है।

रघुवर दास ने सोशल मीडिया X पर यह अपील की है। उन्होंने पत्र के साथ अपने पोस्ट में लिखा- झारखंड के बेटे और इंजीनियरिंग के होनहार छात्र अभिषेक रवि की पिछ्ले दिनों भुवनेश्वर के कॉलेज में दुखद मृत्यु हो गई थी। उनके पिता अनुप चंद्र राम जी ने इस संबंध में मुझे पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था।

इस मामले को मैं व्यक्तिगत रूप से देख रहा हूं।

बता दें कि रांची निवासी अनुप चंद्र राम ने अपने बेटे का दाखिला पिछले 10 सितम्बर को भुवनेश्वर के आईटीईआर शिक्षा ओ अनुसंधान में कराया था। लेकिन 12 सितम्बर को उसके निधान का संदेश उन्हें मिला था। अनुप चंद्र राम को आशंका है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है। इसी को लेकर उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास से अपील की थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट से One Nation One Election प्रस्ताव को मंजूरी, अब देश में मचेगा बवाल!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *