झारखंड में बने एप से देशभर में दस महीने में 1100 साइबर अपराधी गिरफ्तार, रोज 5000 लोकेशन मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते झारखंड पुलिस के एप प्रतिबिंब के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता और एप विकसित करने वाले गुंजन कुमार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया। इस एप से साइबर अपराध को काबू करने में मदद मिल रही है।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस , झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Latehar Police ने PLFI कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार