देवघर के पूर्व एसपी ने पूर्व डीसी पर लगाया गंभीर आरोप, मामले में आया सांसद निशिकांत दुबे का भी नाम

Jharkhand News: देवघर जिले के पूर्व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने देवघर के पूर्व डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को सुभाष चंद्र जाट में इससे संबंधित पत्र लिखा है.

 

20 पन्ने के लिखे पत्र में सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि देवघर जिले के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री गोड्डा लोकसभा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हमेशा टारगेट किया करते थे. इतना ही नहीं निशिकांत दुबे को जबरन गिरफ्तार करने का अक्सर दबाव बनाते थे. सुभाष चंद्र जाट वर्तमान में सीबीआई मणिपुर हिंसा की जांच के के लिए प्रतिनियुक्त किये गये है.