झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी हवा

jharkhand rain, jharkhand rain,jharkhand,jharkhand news,rain in jharkhand,heavy rain in jharkhand,jharkhand rains,jharkhand weather news,jharkhand heavy rain,rain in india,flood in jharkhand,jharkhand flood,jharkhand weather,jharkhand rain weather,jharkhand news today,bihar jharkhand news,heavy rain,rain in delhi,jharkhand heavy rain alert,jharkhand baarish,jharkhand weather alert,rain in karnataka,rain alert, heavy rain,heavy rain in jharkhand,rain in jharkhand,jharkhand,jharkhand heavy rain,jharkhand rain,jharkhand news,jharkhand rains,heavy rains in jharkhand,heavy rainfall in jharkhand,jharkhand flood,heavy rain lashes jharkhand,heavy rain 2024 update,heavy rain in uttarakhand,jharkhand weather news,heavy rainfall,heavy rain in ranchi,heavy rains,heavy rains in bihar,flood in jharkhand,rain in bihar,jharkhand weather,rain in vidarbha, jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather forecast,jharkhand weather alert,jharkhand weather update,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,dhanbad weather,ranchi weather,jharkhand ka mausam,jharkhand vedar news,mausam vibhag jharkhand,ranchi weather today,mausam ki jankari jharkhand,jharkhand weather report,jharkhand news today,aaj ka jharkhand news,jharkhand weather news today, झारखंड, झारखंड में बारिश, बारिश, रांची, रांची में बारिश, रांची में मौसम, झारखंड का मौसम

रांची। झारखंडवासियों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने दो दिन 16-17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है। बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 व 17 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज अलर्ट, वहीं चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन डिप्रेशन के धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाने तथा झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जताई है।

बता दें कि, पिछले 24 घंटे में राज्य में मॉनसून गतिविधि अति सक्रिय रही। राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा 152.8 एमएम मेराल (गढ़वा) में दर्ज किया गया।

इसे भी पढें: सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रांची एयरपोर्ट पर की मुलाकात, भेंट किया स्मृति चिन्ह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *