झारखंड सरकार की लापरवाही की वजह से में उत्पाद सिपाही दौड़ में 15 नौजवानों की जान चली गयी- PM Modi

pm modi on utpad sipahi, उत्पाद सिपाही, पीएम मोदी, नरेन्द्र मोदी

झारखंड सरकार की लापरवाही की वजह से में उत्पाद सिपाही दौड़ में 15 नौजवानों की जान चली गयी. मैं वडा करता हूँ हमारी सरकार जब बीजेपी में आयेगी तो इसकी सघन जांच की जाएगी. हेमंत सरकार ने नौकरी देना के वादा किया अता लेकिन अबतक कुछ नहीं किया. महागठबंध की सरकार ने सिर्फ झारखंड की जनता को ठगने का काम किया है.

इसे भी पढें: झारखंड के आदिवासी नेता चम्पाई सोरेन को अपमानित किया गया, सीता सोरेन को अपने ही परिवार से निकाल दिया गया- PM Modi