PM Modi Dhanbad: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 27 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे धनबाद का दौरा, देखिए क्या है पूरी अपडेट

pm modi dhanbad,pm modi dhanbad visit

PM Modi Dhanbad: 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद पहुँचे बाबूलाल और भाजपा मुख्यालय में सांसदों के साथ बैठक की. आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र हो रही है समीक्षा बैठक. आने वाले 27 जनवरी को PM मोदी के धनबाद दौरे की संभावना को देखते हुए भी यह बैठक अहम हो गयी है. सिंदरी के HURL को उद्घाटन करने पहुँच सकते हैँ PM मोदी.

 

इसे भी पढें: सांसद Nishikant Dubey की पत्नी को झारखंड HC से मिली बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला