रविवार यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन उनके आगमन के कारण सोनारी एयरपोर्ट से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक का मार्ग बाधित रहेगा. सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया जाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि अत्यावश्यक न हो, तो इस समय बिष्टुपुर और अन्य क्षेत्रों की ओर जाने से बचें.
इसे भी पढें: संथाल परगना को केंद्र की सौगात, बाबा बैद्यनाथ धाम स्टेशन से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरुआत