संथाल परगना वासियों को केंद्र सरकार की ओर से एक नई सौगात मिली है। आज बाबा बैद्यनाथ धाम स्टेशन से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई । देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत् इसका ऑनलाइन उदघाटन किया। वही बाबा बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री,सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास सहित रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रही।इसके उपरांत वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के लिए खुली । वंदे भारत ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।वही हम बता दे की यह ट्रेन बाबा बैद्यनाथ धाम और काशी विश्वनाथ धाम दो ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पूजन के लिए यात्री वहां जा सकेंगे।साथ ही बिहार गया जैसे तीर्थ स्थल भी वंदे भारत ट्रेन से ही जा सकेंगे।
देवघर से रंजीत सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना, गोपाल मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित