किऊल रेल लाइन पर शुक्रवार की शाम वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के निकट एक रेल इंजन ट्रैक से नीचे उतरकर खेत में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया।
सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी। इंजन के ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रहे यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी और सभी इस बात को समझने की कोशिश में लग गए कि इसके नीचे चले जाने का कारण क्या हो सकता है, लेकिन किसी को कुछ माजरा समझ में नहीं आया।
घटना के कुछ ही देर बाद रेल राहत की टीम आकर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने में लग गई जो खबर लिखने तक प्रयासरत थे। वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से इस संबंध में बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मोबाइल रिसीव नही कर सके। घटना में किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भाजपा में शामिल