मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में घूम-घूम कर राज्य की जनता को योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। सीएम राज्य की जनता को यह बतला रहे हैं कि उन्हें सबकी चिंता है और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनका मकसद है। बुधवार को गोड्डा में सम्पन्न हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने X पर लिखा- झारखण्ड के करोड़ों लोगों का प्यार और आशीर्वाद है साथ….भाजपा की हर साजिश को करेंगे नाकाम।
बुधवार को भी गोड्डा में सीएम ने कहा था कि इस राज्य की जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आपके सहयोग से मजबूत झारखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें, इस राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हम करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन-जन तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के प्रति अपना संकल्प भी दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का चौथा चरण चल रहा है ।इस दौरान राज्य भर के पंचायतों और टोलों में लग रहे विशेष शिविरों में लोगों का जबरदस्त देखने को मिल रहा है । यहां उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है और उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। मैं भी विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे शिविरों में शामिल हो रहा हूं, ताकि इस राज्य की जनता में में सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने की खुशी को देख सकूं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब समाज के सभी वर्ग मिलजुल कर राज्य के विकास के भागीदार बनेंगे। समाज में बिखराव राज्य को कमजोर करता है । ऐसे में मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि समाज को तोड़ने वालों की पहचान कर उन्हें नकारें। उनका इशारा शायद बीजेपी की ओर था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल रिवोल्यूशन के लिए PM E-Drive योजना तैयार, केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी