झारखण्ड की खुबसूरत तस्वीर को सजाने वाले पुरोधाओ को समाचार प्लस ने मंगलवार को सम्मानित किया. रांची के ऑड्रे हाउस में आयोजित सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता थे .
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाचार प्लस के पहल की खूब सराहना की. गौरतलब है कि समाचार प्लस पिछले 4 सालो से झारखण्ड में सम्मान समारोह आयोजित करता रहा है .अब तक 325 से ज्यादा लोगों को इस कड़ी में सम्मानित कर चुका है .
सम्मान समारोह में समाचार प्लस के संपादक ब्रजेश रॉय ने अतिथियों का स्वागत किया और ग्रुप के चेयरमैन अविनाश कुमार ने समाज के लिए समाचार प्लस के योगदान की चर्चा की . इस मौके पर प्रख्यात न्यूरो साइंस के चिकित्सक और curesta health के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने पत्रकारिता के साकारात्मक सोच की चर्चा की .
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में समाचार प्लस के डायरेक्टर सावन शिवेश, डा.HD शरण, CCL के अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता और अदानी ग्रुप के अधिकारी संजीव शेखर सहित इस मौके पर राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे .
Samachar Plus JSEA 2024