गढ़वा में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Garhwa News

Garhwa News: गढ़वा जिले मे इनदिनों हाथियों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. इन हाथियों के भय से दर्जनों गाँव के ग्रामीण भयभीत हैं. रात जगाकर अपनी जान माल की सुरक्षा में लगे हुए हैं. लगातर हो रहे इस परेशानी से तंग आकर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश दिखाते हुए सड़क को जाम कर दिया. हाथीयों के द्वारा गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में  लगातार उत्पात मचाया जाने एवं फसलों व घरों को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद लोग आक्रोश में नजर आ रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के रमकंडा भंडरिया मुख्य मार्ग के तिलैयाटॉड के समीप सड़क को घंटों जाम करते हुई जिला प्रशाशन एवं विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटीया, भंडरिया थाना प्रभारी आशीष कुमार जायसवाल एवं भंडरिया वन क्षेत्र के वनपाल कमलेश कुमार ने जाम स्थल पर पहुँचकर इसकी जानकारी ली. ग्रामीणो की समस्याओं सुनने के बाद अस्वाशन देकर जाम को समाप्त कराया.

जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हाथीयों ने का आतंक इस क्षेत्र में काफी बढ़ गया है. जिसके कारण हमलोग काफी परेशान है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी समस्याओं को लेकर पिछले दिन रमकंडा प्रखण्ड कार्यालय में पहुँचकर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर एवं डीएफओ ईबीन बेनी अब्राहम  से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों को जानकारी दिए जाने की बात कही गई. वहीं डीएफओ ने आश्वस्त किया कि रमकंडा में कैम्प लगाकर मुआवजा से संबंधित आवेदन लेकर उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व बचाव को लेकर टार्च, डीजल सहित प्रावधान के अनुरूप अन्य उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. लेकिन हमलोगों की समस्याओं का अबतक समाधान नही हो सका. जिसके बाद आज हमलोगों ने एकजुट होकर सड़क को जाम कर दिया गया. ग्रामीण ने कहा की यदि हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो पुनः सड़क को जाम किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड की अमीषा केरकेट्टा एशियन जूनियर बॉक्सिंग के फाइनल में, मंगोलिया बॉक्सर को चटाई धूल

Garhwa News