झारखंड की अमीषा केरकेट्टा एशियन जूनियर बॉक्सिंग के फाइनल में, मंगोलिया बॉक्सर को चटाई धूल

झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है कि झारखंड की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने कमाल कर दिया है। झारखंड की बेटी अमीषा ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 54 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंच कर झारखंड और देश का मान बढ़ाया है। अमीषा ने मंगोलिया के बॉक्सर एनखचिमेग संसारमा को हराते हुए फाइनल में जगह बनायी है। एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में चल रही है।  एएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 27 अगस्त को शुरू हुई थी। फाइनल मैच 9 सितंबर को तजाकिस्तान में खेला जाएगा।

बता दें कि सिमडेगा के पैकपारा गांव की रहने वाली एक किसान की बेटी हैं अमीषा केरकेट्टा। अमीषा के पिता दिलीप केरकेट्टा ने बचपन से खेलों में अमीषा की रुचि को देखते हुए उनके खेल को प्रोत्साहित किया। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) सोसाइटी में दाखिला के बाद उन्होंने अपने खेल को और निखारा। बता दें कि जेएसएसपीएस का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड सरकार संयुक्त रूप से करते हैं। 2023 में अमीषा केरकेट्टा आईबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक चुकी हैं। आने वाले दिनों में अमीषा से देश को काफी उम्मीदें हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘अब कहीं नहीं जाएंगे..तेरे नाम का ही सिंदूर लगाएंगे’, तीज के दिन लालू यादव की बेटी रोहिणी का सीएम नीतीश पर जोरदार हमला