पलामू में दौड़ने वाले उत्पाद सिपाही के एक और अभ्यर्थी की गयी जान, इलाज के दौरान हुई मौत

utpaad sipahai bahali

पलामू : उत्पाद सिपाही नियुक्ति के लिए दौड़ने वाले एक और अभ्यर्थी के मौत की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर के रहने वाले 25 वर्षीय करण राज की मौत इलाज के दौरान हज़ारीबाग में हो गई। उनकी दौड़ पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर थी. दौड़ने के दौरान ही वह बेहोश हुए थे. उसके बाद उन्हें पलामू से बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग लाया गया था. जानकारी के अनुसारी करण राज का दौड़ 29 अगस्त को थी।

इसे भी पढें: झारखंड के अधिवक्ताओं को अब मिलेगी पेंशन, 5 लाख का Health Insurance भी कराएगी हेमंत सरकार