Ranchi: HEC के यूनियन लीडर रहे राणा संग्राम सिंह का आज निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। रविवार कों अंतिम संस्कार सिठियो धुर्वा स्थित मुक्तिधाम, धुर्वा में सुबह 11 बजे होगा। धुर्वा आवास से सुबह 10 बजे शव यात्रा मुक्तिधाम तक निकाली जाएगी। पार्थिव शरीर को पारस अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।