Paralympics: भारत के हाथ आया छठा गोल्ड, प्रवीण कुमार ने लगायी ऊंची छलांग

पेरिस में इस समय पैरालंपिक्स मुकाबले चल रहे हैं और इसमें भारतीय एथलीट एक के बाद एक पदकों की बारिश कर रहे हैं। कुछ समय पहले खत्म हुए पेरिस ग्रीष्मकाली ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने जहां कुल 6 पदक जीते थे, वहीं, पैरालंपिक्स में भारतीय एथलीट अब तक 6 गोल्ड पर हाथ साफ कर चुके हैं। भारत को छठा गोल्ड ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने दिलायी है। इसके साथ भारत के पदकों की संख्या कुल 26 हो गयी है।

पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने आज गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह लगातार दो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। प्रवीण ने 2.08 मीटर की ऊंचाई पार करके लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक जीता, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और एक नया एशियाई रिकॉर्ड भी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झाऱखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पत्नी कल्पना सोरेन के साथ फोटो शेयर कर सीएम हेमंत ने दी तीज की बधाई