हाथियों के डर की वजह से परिवार के लिए काल बना सांप, सो रहे चार बच्चों को डसा, तीन की मौत

Garhwa Maut

Garhwa Maut: गढ़वा जिले के अति पिछड़ा इलाका चिनियाँ प्रखंड मे एक ह्रदय विदारक घटना घटी है. जहाँ हाथियों के डर से एक साथ सो रहे चार बच्चों को विषैले साँप ने डंस लिया. जिसके बाद तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के 12 घंटे तक किसी अधिकारी ने यंहा पहुंच कर कोई सूद नही ली है. वहीं अधिकारी मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी ले रहे है. घटना स्थल तक पहुंचने के लिए मोटरसाईकिल और पैदल के अलावा और कोई सहारा नहीं है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की – हमलोग हाथी के डर से एक साथ सो रहे थे. अचानक एक सांप आया और हमारे साथ सो रहे चार बच्चों को काट लिया. परिजनों ने कहा की- क्या करें एक तरफ हाथी का डर तो दूसरे तरफ सांप का डर आज इसी डर के वजह तीन बच्चों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत

Garhwa Maut