चाईबासा में वन विभाग कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगाई गुहार

चाईबासा: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार की शाम को कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि झारखण्ड सरकार की गलत नीतियों के कारण आज कर्मचारी सड़क पर हैं और आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों को अभी तक एसीपी व एमएसीपी का लाभ नहीं मिल सका है। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का पद सोपान अभी तक नहीं किया गया। नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली अभी तक नहीं बनाया गया। इसकी वजह से कर्मचारियों को हर माह 10 हजार का नुकसान हो रहा है। साथ ही निम्नवर्गीय लिपिक से उच्चवर्गीय लिपिक का प्रोन्नति अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि यदि कैंडल मार्च के बाद भी सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 8 सितंबर को राजभवन के समक्ष पूरे राज्य के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार को 3 माह का अल्टीमेटम दिया जायेगा।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *