Champai Soren: सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद राज्य सरकार ने उनका हाउस गार्ड वापस ले लिया है. उनके बेटे बाबूलाल सोरेन का बॉर्डीगार्ड भी वापस ले लिया गया है. वहीं चंपाई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. इस बार हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लहर चल रही है. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी सिर्फ बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों-मूलवासियों का विकास कर सकती है.