गुरुजी क्रेडिट कार्ड की सीमा 15 से 50 लाख रुपये की जाये, झारखंड राज्य युवा आयोग ने की मांग

हेमंत सोरेन की सरकार ने 2023-24 का झारखंड का बजट प्रस्तुत करते हुए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की थी। इस क्रेडिट कार्ड को लाने का मकसद उच्च शिक्षा के साथ विदेशों में जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को मामूली ब्याज दर और चुकाने की सहूलियत के साथ सरकारी ऋण उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत ऋण लेने की सीमा 15 लाख रुपये निर्धारित की थी। लेकिन इस योजना की ऋण सीमा को बढ़ाने की मांग उठी है। झारखंड राज्य युवा आयोग ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 15 लाख रुपये से बढ़ा कर 50 लाख रुपये करने की मांग उठायी है। कुमार गौरव की अध्यक्षता में झारखंड राज्य युवा आयोग की बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा के बाद यह मांग की गयी है। आयोग ने साथ ही आदिवासी छात्रावासों को हालत सुधारने, साथ ही सरकारी संस्थानों के खेल मैदान स्टेडियम उपलब्ध करवाने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Paralympics: भारत ने टोक्यो को पीछो छोड़ा, 20 पदकों के साथ अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन