इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता

देश-विदेश से लगातार छोटे विमानों की दुर्घटनाओं के बीच गुजरात से भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है। बचाव दल ने गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का पता तो लगा लिया है, लेकिन चालक दल के तीन सदस्य लापता बताये जा रहे हैं। यह दुर्घटना सोमवार रात को हुई है।

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कि आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है।

आईसीजे के बयान के अनुसार, दो सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। विमान का मलबा मिल गया है। लापता सदस्यों की तलाश जारी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: दिल्ली के झारखंड भवन का आज उद्घाटन, रघुवर दास ने X पर व्यक्त की प्रसन्नता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *