यह तो सही है कि पाकिस्तान बर्बादी के कगार पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। उसकी बर्बादी और लोगों की फटेहाली के किस्से जब-तब सुनने-देखने को मिल जाते हैं। ताजा घटना न सिर्फ हैरत-अंगेज और हास्यास्पद है, बल्कि बर्बाद पाकिस्तान की असली तस्वीर दिखाने के लिए काफी है। विदेश में रहने वाले एक देशभक्त पाकिस्तान बिजनेसमैन ने भावना में बह कर करोड़ों रुपये खर्च कर पाकिस्तान में एक भव्य शॉपिंग मॉल बनाया। उसका भव्य तरीके से उद्घाटन भी उसने किया। लेकिन यह क्या, मरभुक्खे पाकिस्तानियों ने मॉल का उद्घाटन होते ही उसमें लूटपाट मचा दी।
पाकिस्तान के कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में उस व्यापारी ने यह शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण कराया। बिजनेसमैन के दिमाग में बिजनेस स्ट्रेटजी के साथ देशप्रेम का भी भाव था कि शायद उसका देश तरक्की की ओर चल पड़े। लेकिन उसकी यह स्ट्रेटजी उसी पर ही भारी पड़ गयी।
शॉपिंग मॉल का उद्घाटन होते ही पाकिस्तानियों ने मॉल को लूट लिया। हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को वहां पर लाठीचार्ज भी करना पड़ गया। पाकिस्तान की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के दिन अवाम के लिए शानदार ऑफर्स भी दिए गए थे। जिसे प्रभावित होकर भारी संख्या में भीड़ मॉल पहुंची। लेकिन पाकिस्तान की अवाम का लालच धीरे-धीरे बढ़ता गया और परिणाम लूटपाट से खत्म हुआ। जिसके बाद मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा बंद कर दिया। जिससे बाहर खड़ी जनता उग्र हो गई और लाठी-डंडो से हमला शुरू कर दी। लोगों ने मॉल की कांच को तोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों के हाथ में जो कुछ आया वह उसे लेकर वहां से चपत हो गए।
पाकिस्तानियों की इस हरकत के सोशल मीडिया पर भी खूब मजे लिये जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान के कराची गुलिस्तान-ए-जौहर में एक विदेशी व्यवसायी द्वारा निर्मित नए खुले ड्रीम बाज़ार मॉल को स्थानीय लोगों ने अपने भव्य उद्घाटन के दौरान लूट लिया और तोड़फोड़ की। मॉल ने स्थानीय लोगों के लिए विशेष छूट की पेशकश की, जिसके कारण भारी भीड़ आयोजन स्थल पर उमड़ पड़ी। पुलिस पर मूकदर्शक की तरह व्यवहार करने का आरोप।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा 11 सितम्बर को करेगा झारखंड बंद, आन्दोलनकारियों की उपेक्षा से नाराज