BJP में शामिल हुए Lobin Hembrom, बाबूलाल मरांडी ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

lobin hembrom joins bjp

BJP में शामिल हुए Lobin Hembrom, बाबूलाल मरांडी ने दिलायी पार्टी की सदस्यता. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. वह पार्टी की नई पीढ़ी के नेता से नाराज हैं. पुराने नेताओं की कोई इज्जत पार्टी में नहीं रह गई है. धीरे-धीरे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता झामुमो से किनारा कर लेंगे. अभी और कई लोग पार्टी छोड़ेंगे. झारखंड में संथाल परगना का डेमोग्राफी बदला रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठ की संख्या बढ़ रही है।
झारखंड दूर्गति की ओर बढ़ रहा है.  संथाल में साजिश हो रही है। जेएमएम से झारखंड बचने वाला नहीं है.

इसे भी पढें: झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा अर्चना