Paris Paralympics: निशानेबाज अवनी लेखड़ा ने जीता गोल्ड, दो गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की तरह भारत पैरालंपिक्स में भी पदकों की शुरुआत निशानेबाजी से ही है। भारत की निशाने बाद अवनी लेखड़ाने पेरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अवनी पैरालंपिक्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर बन गयी है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला शूटर बनी थीं। इस बार वह अपना यह पदक बचाने में कामयाब रहीं। इतना ही नहीं, भारत को पेरिस पैरालंपिक्स में दोहरी कामयाबी मिली है। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अवनी के अलावा मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रामदास सोरेन के मंत्री बनते ही बदली हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल की तस्वीर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *