Ranchi: पूर्व मंत्री आलमगीर के करीबी हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम गुरुवार को पाकुड़ शहर स्थित हाकिम के घर पर पहुंचकर कागजात की जांच कर रही है. आलमगीर के करीबी हाकिम के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आया है. हाकिम, जिसके पास वर्ष 2020 में पांच हाइवा हुआ करता था, आज की तारीख में उसके नाम से 107 हाइवा व जेसीबी है. वर्ष 2020 वही साल है, जब आलमगीर का ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री होने का सफर शुरु हुआ था. हाकिम की तरक्की इतनी तेजी से कैसे हुई, यह समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ है.
इसे भी पढें: चंपाई सोरेन की जगह मंत्री बनेंगे घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, कल ही ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ