झारखंड में चम्पाई सोरेन प्रकरण को लेकर लगातार सियासी तपिश बढ़ी हुई है. ऐसे में BJP और महागठबंधन आर पार की लड़ाई और बयानबाजी से भी नहीं गुरेज कर रहे हैं. झारखंड भजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबूला मरांडी ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट कर और ज्यादा सियासी भूचाल मचा दिया है. उन्होंने साफ़ तौर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तुलना औरंगजेब से कर दी है. उन्होंने लिखा है कि अगर झारखंड में यही हाल रहा तो हेमंत सोरेन का नाम इतिहास में “औरंगजेब पार्ट 2” के रूप में याद किया जायेगा!.
इसे भी पढें: झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे, जानिए वजह