Champai Soren Z+ Security: BJP में शामिल होने से पहले Champai Soren को मिली Z+ सुरक्षा, दिल्ली में Amit Shah से मुलाकात के बाद बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Champai Soren Z+ Security

Champai Soren Z+ Security: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सोमवार की देर रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस सियासी मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि चंपई सोरेन किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब चंपई सोरेन जेड प्लस कटैगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. सीएम बनने के बाद चंपई अभी कुर्सी पर बैठे ही थे कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से बेदखल कर दिया गया था. हेमंत सोरेन को बेल मिली और जेल से बाहर आते ही हेमंत ने सत्ता की बागडोर फिर से अपने हाथ में ले ली थी और न चाहते हुए भी चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.

चंपई सोरेन ने तो उस वक्त खुलकर कुछ भी नहीं कहा था लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन जाने से आहत चंपई ने आखिरकार हेमंत सोरेन का साथ छोड़ दिया और अब बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. चंपई सोरेन दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. सोमवार की देर रात चंपई सोरेन और असम के मुख्यमंत्री हेमंता विसवा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: रांचीवासी सोच समझकर घर से निकलें बाहर, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की है अनिश्चितकालीन हड़ताल

Champai Soren Z+ Security