पाकिस्तान में बसों से उतारकर 23 का नरसंहार, पहले पूछी आईडी फिर उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान से बेहद लोमहर्षक घटना सामने आयी है। सोमवार को बलूच उग्रवादियों की बर्बरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कारस्तानी सामने आयी है। बलूच उग्रवादियों ने बसों और ट्रकों से उतार कर 23 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इन उग्रवादियों ने आईडी चेक करने के बहाने सफर कर रहे लोगों को बसों से उतारा और फिर पहचान पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग पंजाब के थे। इसका मतलब हुआ कि बलूच उग्रवादियों ने पंजाब के लोगों को ही अपना टार्गेट बनाया और उन्हें मौत के घाट उतारा। हथियारबंद उग्रवादियों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। दहशतगर्दों का यह सारा खेल  मुसाखैल के राराशाम जिले में हुआ। उग्रवादियों ने जानबूझकर पंजाबियों को ही निशाना बनाया। बलूचों का मानना है कि पंजाबी उनके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में बलूच उग्रवादी आये दिन उन्हें निशाना बनाते रहते हैं।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ससरफराज बुगती ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मरने वालों के परिवारों के लिए संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह मासूमों की जान लेने वाले कायर आतंकी छोड़े नहीं जाएंगे.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में नयी-नयी पार्टी के बहार बा! यशवंत सिन्हा ने बनाया ‘अटल विचार मंच’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *