हजारीबाग में भयानक सड़क हादसा 5 दिहाड़ी मजदूरों की मौत, कई लोग घायल

राष्ट्रीय उच्च पथ रांची पटना मुख्य मार्ग स्थित चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी में रविवार देर शाम मजदूरों के साथ टेंट का सामान ले कर आ रहे आइसर ट्रक के पलटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास घटी है। शनिवार को हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ था। जिसके टेंट के सामन को ट्रक में लोडकर हजारीबाग से आयसर ट्रक रांची की ओर जा रहा था। बारिश की वजह से चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे, जो सामान के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में चार लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। जबकि एक अन्य मजदूर की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों को उठवाकर एनएचएआई के एम्बुलेंस से हजारीबाग भेज दीया है। ट्रक में टेंट हाउस का फ्लैक्स और अन्य सामान सड़क पर बिखर जाने से एक लेन में जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस सामान को हटा कर सड़क को सुचारू रूप से चालू कराने में जुटी हुई है।