Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई रेस, 25 अगस्त को होगी विधायक दल की बैठक

jharkhand congress

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कल रांची में रहेंगे। सुबह 11 बजे से विधायक दल की बैठक होगी। जबकि दोपहर एक बजे वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ बैठक होगी। वहीं, दोपहर तीन बजे जिला अध्यक्षों एवं शाम चार बजे अग्रणी मोर्चा संगठनों के साथ ही बैठक में पूरी सांगठनिक स्थिति पर चर्चा होगी। जिससे कार्यक्रमों को मजबूती के साथ धरातल पर उतारा जाये। ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वार केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।

विधानसभा चुनाव के बारे में क्या दी जानकारी ?

केशव महतो ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है। कार्यक्रम के तहत 26 से लेकर 30 अगस्त तक रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा एवं खूंटी जिला का भ्रमण किया जायेगा। इस दौरान गांव से लेकर टोला तक सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्ववत कार्य करेगी। जरूरत पड़ने पर सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को शामिल किया जायेगा। जबकि, लापरवाही बरतने वालों को समीक्षा कर संगठन हित में निर्णय लिया जायेगा।

इसे भी पढें: Jharkhand: ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ!’ पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पोस्टर के  भगवा रंग के क्या हैं मायने?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *