Jharkhand: चम्पाई सोरेन की कोई नाराजगी नहीं है, CM हेमंत की आयी  पहली प्रतिक्रिया

आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चम्पाई सोरेन की नाराजगी प्रकरण पर पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम हेमंत ने कहा कि चम्पाई सोरेन मामले की कोई बात उन तक नहीं पहुंची है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बीच अपनी नयी पार्टी बनाकर नयी राजनीतिक पारी की शुरुआत का ऐलान किया है। इससे पहले चम्पाई सोरेन ने X प्लेटफॉर्म पर लम्बा पत्र लिखकर अपनी व्यथा व्यक्त की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुख्यमंत्री पद से हटाकर ही नहीं, मुख्यमंत्री रहते हुए उनका कई बार अपमान किया गया।

अब जब चम्पाई सोरेन की नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया आयी है तो उनका कहना है कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है। सालों पुराने संबंधों में कटुता की कोई जगह नहीं होती है। उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी एक परिवार की तरह है और पार्टी के सभी लोग हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

बता दें कि बीते दिनों चम्पाई सोरेन जब दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, तब उन्होंने चार दशकों के राजनीतिक सफर में नया मोड़ आने के संकेत दे दिये थे। चम्पाई सोरेन अपने लिए तीन राजनीतिक विकल्प भी तय किये थे। राजनीति से संन्यास लेना, अपना अलग संगठन खड़ा करना, या किसी अन्य साथी के साथ आगे बढ़ना। लेकिन लगता है कि चम्पाई सोरेन की राजनीतिक दिशा नयी पार्टी बनाकर आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम हेमंत की रिट पर अब 30 अगस्त को सुनवाई, समन अवहेलना का है मामला