बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दिया इस्तीफा, सामने आया लेटर

kk pathak resignation

KK Pathak Resignation: क्या बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है ? एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें केके पाठक के पद प्रभार परित्याग का विवरण है. प्रभार परित्याग की चिट्ठी वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. जबकी हकीकत यही है कि चूंकि वे आठ दिनों की छुट्टी पर गए हैं और सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से वैद्यनाथ यादव को विभाग का संपूर्ण प्रभार मिला है, लिहाजा केके पाठक ने प्रभार सौंप दिया है. पद से इस्तीफा देने वाली खबर में कोई सच्चाई नहीं है.

हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं केके पाठक की ओर से भी इस पर कुछ नहीं कहा गया है. ना ही उनके ऑफिस से सम्पर्क करने पर इस पर कुछ कहा गया. पिछले दिनों केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. वे 16 जनवरी तक छुट्टी पर हैं. उनके अचानक से छुट्टी पर जाने के बाद कई तरह की खबरें आने लगी. इस बीच केके पाठक की जगह उनका प्रभार बैद्यनाथ यादव को सौप दिया गया है. वहीं एक दिन पहले ही अपर मुख्य सचिव के कार्यालय के बाहर से केके पाठक का नेमप्लेट भी हटा दिया गया. हालांकि कुछ समय बाद फिर से उसे लगा दिया गया था. इससे कई प्रकार की कयासबाजी जारी है.

kk pathak resignation

इसे भी पढें: कैबिनेट सचिव ने साहिबगंज डीसी-CM प्रेस सलाहकार को समन पर ईडी से पूछा सवाल