Jamshedpur Missing Aircraft: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान के बाद लापता विमान के दोनों पायलट का शव बरामद कर लिया गया है. बता दें कि बीते दिन घंटों एनडीआरएफ की टीम चांडिलडैम में विमान की खोजबीन करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. इधर मछुआरों ने सुबह में चांडिल डैम से एक पायलट का शव बरामद किया था. फिलहाल मछुआरों की सुचना पर पहुंची NDRF की टीम ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार दूसरे पायलट कैप्टन का नाम जीत शत्रु आनंद है.
ये भी पढ़ें: गृह सचिव और ADG ने किया महिला थाना का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
Jamshedpur Missing Aircraft