गुरुवार को गाण्डेय विधानसभा के बेंगाबाद प्रखंड में हजारीबाग जिला बल के हवलदार स्व चौहान हेम्ब्रम के परिजनों से गांडेय विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने मुलाक़ात की ।
बता दें कि गिरिडीह जिला के ग्राम-पिंडाटाड़, थाना-ताराटांड़ निवासी चौहान हेम्ब्रम, जो हजारीबाग जिलाबल में हवलदार के पद पर कार्यरत थे, कर्तव्य के दौरान विगत 12 अगस्त 2024 को एक अपराधी द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Ranchi: गृह सचिव और ADG ने किया महिला थाना का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश