Jharkhand: राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राजकुमार अग्रवाल पर नहीं चलेगा ट्रायल, HC से राहत

राज्यसभा चुनाव के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी राजकुमार अग्रवाल ट्रायल प्रक्रिया से मुक्त कर दिये गये हैं। राजकुमार अग्रवाल को बड़ी राहत देते हुए हाईकोर्ट ने राहत दी है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में उनके खिलाफ रांची सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। इस मामले में भाजपा नेत्री सीता सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दायर है। CBI की चार्जशीट में बताया गया था कि सीता सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए 50 लाख रुपये लिए थे। राजकुमार अग्रवाल के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जो पैसे बरामद हुए थे, वह उनके नहीं थे। बता दें कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट में राजकुमार अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई हुई।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण मुद्दे पर भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चटकायी लाठी