आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को विभिन्न संगठनों का भारत बंद है। इसका पूरे देश में असर देखा जा रहा है। इस दौरान बिहार की राजधानी पटना खबर है कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रदर्शनकारियों के कारण बेली रोड पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। इसके बाद पुलिस ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि बंद समर्थक पुलिस से भी भिड़ गये। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। बंद समर्थकों का जूलूस गांधी मैदान से आगे बढ़ रहा था। इसी बीच जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन बंद समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन बंद समर्थक आगे बढ़ते हुए डाक बंग्ला चौराहे तक पहुंच गए। हालात को काबू में करने के लिए और बंद समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: क्या अब लोगों को लगेगी मंकी पॉक्स की वैक्सीन, सीरम इंस्टीच्यूट ने शुरू की तैयारी